फ़ॉलोअर

रविवार, 26 अप्रैल 2020

सफर के रोचक किस्से...

" जिन्दगी एक सफर हैं सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना "
जीवन को एक अलग दृष्टिकोण देता , एक सदाबहार गीत

     जिन्दगी अनिश्चितताओं से भरा एक सफर तो हैं ही... किस पल क्या हो,  पता नहीं।हम अपनी योजनाएं  बनाते रहते हैं और जिंदगी एक पल में सब धराशाही कर देती हैं। खैर ,यहाँ मैं जिन्दगी के सफर की बात नहीं कर रही। " सफर " यानि " यात्रा " यानि वो यात्रा जो हम गाहे -बगाहें करते ही रहते हैं कभी जरूरत में, कभी मज़बूरीवश  ,कभी शौकिया और  कभी यूँ ही। मैंने भी अपने जीवन में बहुत सी यात्राए की हैं ज्यादातर जरूरतवश ही या मज़बूरी में। बचपन से लेकर अब तक मेरी लगभग हर यात्रा जाने -अनजाने ही एक अलग ही रोचक मोड़ ले लेती हैं.. जो उम्मीद से परे होता था...
     परन्तु ,हर सफर हमें कोई ना कोई सबक  जरूर देकर जाता था.... कुछ यात्राएं बेहद डरावनी भी रही.... जिसने ये समझा दिया कि -" किसे पता कब क्या हो " वैसे तो हमारी पूरी जीवन -यात्रा ही एक सबक हैं आपके जीवन का हर लम्हा आपको कुछ न कुछ सीखाने या समझाने ही आता हैं....बस,  हम ही उस पर गौर नहीं करते। जिसने भी गौर किया उसे जीवन जीने की कला आ गई। अब देखिये न ,ये " कोरोना काल " भी हमें कितना कुछ सीखा रहा हैं।  अभी तो हम इसकी चर्चा -परिचर्चा भी कर रहे हैं मगर जब ये " काल " का वक़्त गुजर जाएगा तब हम में से दस प्रतिशत लोग भी अगर इस सीख को याद रख लगे तब भी सृष्टि में बहुत कुछ बदलाव हो जाएगा। 
मेरे लिए तो ये कोरोना काल भी एक सफर ही साबित हो रहा हैं मगर हिंदी वाला  safar ( यात्रा )  नहीं इंग्लिश वाला suffer ( भुगतना ) . वैसे तो भुगत सब रहे हैं पर मैं परिवार से दूर हूँ तो...उसका दर्द ज्यादा हो रहा। जब भी परिवार के पास जाने की तैयारी कर रही हूँ....लॉकडाउन की तारीखे फिर से बढ़ जा रही हैं। अब देखते हैं, मेरा अगला " सफर " कब शुरू होने वाला हैं और कितना रोचक होगा " पता नहीं "वैसे दुआ यही करुँगी कि -बस सही सलामत घर पहुँच जाऊँ अपनों के पास। 

    खैर ,तो मैं बात कर रही थी अपने जीवन के रोमांचक यात्राओं के बारे में.... तो मेरे इस नए ब्लॉग में.... मैं आप सब से अपने सफर के कुछ रोचक किस्से साझा करुँगी ....मुझे उम्मीद हैं, आपको पढ़कर मजा आएगा और आप सोचने पर मजबूर भी होंगे कि -किसी एक इंसान के साथ इतनी सारी घटनाएं घट सकती हैं क्या ? यकीनन आप सब के साथ भी ऐसा कुछ हुआ  ही होगा पर शायद आपने गौर ना किया हो। तो मेरी ये यात्रा वृतांत पढ़कर आपको भी अपनी कहानी जरूर याद आएगी।  अगर याद आ जाए तो, आप भी अपने किस्से जरूर साझा करें....
 तो चले, इस रुके हुए पल में सफर की बाते करते हैं.....  






36 टिप्‍पणियां:

  1. सादर नमस्कार,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार (01-05-2020) को "तरस रहा है मन फूलों की नई गंध पाने को " (चर्चा अंक-3688) पर भी होगी। आप भी
    सादर आमंत्रित है ।

    "मीना भारद्वाज"

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे नए ब्लॉग को चर्चामंच पर साझा करने के लिए तहेदिल से आपकी आभारी हूँ मीना जी ,आशा यही हैं आप सबका स्नेह यूँ ही बना रहेगा ,सादर नमन

      हटाएं
  2. काश इस सफर से मिली सीख सब याद रखे....बहुत सुंदर लिखा आपने

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे नए ब्लॉग पर स्वागत हैं आपका ,आशा यही हैं आप सबका स्नेह यूँ ही बना रहेगा ,सादर नमन

      हटाएं
  3. वाह 👌 बहुत ही रोचक यात्रा संस्मरण पढ़ने को मिलेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे नए ब्लॉग पर स्वागत हैं आपका सखी ,आपकी उम्मीदों पर खरी उतरु यही कोशिश होगी ,आशा यही हैं आप सबका स्नेह यूँ ही बना रहेगा ,सादर नमन

      हटाएं
  4. वाह !बेहतरीन अभिव्यक्ति आदरणीय कामिनी दीदी
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे नए ब्लॉग पर स्वागत हैं आपका अनीता बहन ,आशा यही हैं तुम्हारा स्नेह यूँ ही बना रहेगा ,सादर स्नेह

      हटाएं
  5. प्रिय कामिनी, तुम्हारे नए ब्लॉग का स्वागत है ब्लॉग जगत में | जिसका मुहूर्त प्रिय मीना जी जैसी सरस्वतीसुता के हाथों हुआ उसकी प्रगति में कोई बाधा नहीं रहेगी ऐसा निश्चित है | मेरी हार्दिक बधाई सखी| आशा है समस्त पाठकगण सफ़र के रोचक किस्सों को तुम्हारी विशिष्ट शैली में पढ़कर आनन्दित होंगे | किसी भी यात्रा का दारूण पक्ष ये है ,कि उसके हमसफर दुबारा कभी नहीं मिलते। पर याद में जरूर मिलते हैं। आशा है रोचक किस्सों के जरिये , अपने पहले ब्लॉग की तरह ही तुम पाठकों के बीच लोकप्रिय होगीं। एक बार फिर ढेरों शुभकामनायें। यूँ ही आगे बढती रहो।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे नए ब्लॉग पर स्वागत हैं आपका सखी ,मैं तुम्हारी उम्मीदों पर खरी उतरु यही कोशिश होगी ,तुम्हारी चंद पंक्तियों से ही इस यात्रा की सुखद शुरुआत हो गई ,आशा यही हैं तुम्हारा स्नेह यूँ ही बना रहेगा ,सादर नमन

      हटाएं
    2. आभार रेणु बहन इस मान के लिए🙏 कामिनी बहन के My blogs की सूची में नया नाम देखा तो शामिल कर लिया ...आपकी अमूल्य शुभेच्छाएं फलीभूत हो . स्नेहिल आभार
      आपका 🙏🙏

      हटाएं
    3. आपके नये ब्लॉग के लिए हार्दिक शुभकामनाएं कामिनी बहन💐💐

      हटाएं
    4. मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि दो -दो सरस्वतीसुता के हाथों मेरे ब्लॉग का शुभारंभ हुआ ,मीना जी ,आपने तो मेरे बिना कुछ कहे ही मेरे ब्लॉग को ढूँढ लिया था जो मेरे लिए सुखद आश्चर्य था और जिससे मुझे बेहद ख़ुशी मिली थी। मैं आपकी और सखी रेणु की स्नेह की आभारी हूँ ,सादर नमन आपको

      हटाएं
  6. नये ब्लॉग की अनंत शुभकामनाएं कामिनी जी !
    आपके यात्रा संस्मरणों का इंतजार रहेगा।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से स्वागत हैं आपका सुधा जी ,आप के स्नेह के लिए आभारी हूँ ,कोशिश करुँगी कि आप सब के उम्मीदों पर खरी उतरु ,सादर नमन

      हटाएं
  7. बहुत सुंदर। नए ब्लॉग का स्वागत और शुभकामनाएं! आपके संस्मरणों की प्रतीक्षा रहेगी। चरैवेति।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से स्वागत हैं आपका ,आप सभी का साथ हैं तो सफर अच्छा ही गुजरेगा ,कोशिश करुँगी कि आप सब के उम्मीदों पर खरी उतरु ,सादर नमन

      हटाएं
  8. हार्दिक शुकामनाएँ
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदयतल से स्वागत हैं आपका दी ,आपका आशीष पाकर बेहद ख़ुशी हुई ,सादर नमन

      हटाएं
  9. नए ब्लॉग की हार्दिक शुभकामनाएं, कामिनी दी। आशा है आपके जूने ब्लॉग की तरह ही यह नया ब्लॉग भी लोकप्रिय हो।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से स्वागत हैं आपका ज्योति जी ,आपका स्नेह और शुभकामना पाकर बेहद ख़ुशी हुई ,सादर नमन

      हटाएं
  10. आपको नए ब्लॉग की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रिय कामिनी जी 💐💐💐💐 आपके यात्रा संस्मरणों की प्रतीक्षा रहेगी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से स्वागत हैं आपका शुभा जी ,आपका सभी का स्नेह और साथ अनमोल हैं ,कोशिश यही होगी कि आप सभी की उम्मीदों पर खरी उतरु ,सादर नमन

      हटाएं
  11. उत्तर
    1. दिल से स्वागत हैं आपका भारती जी ,सादर नमन

      हटाएं
  12. उत्तर
    1. मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं सर ,सादर नमन आपको

      हटाएं
  13. आपके नए ब्लॉग के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं, और आपकी इस यात्रा में हम भी सहयात्री बनेंगे, क्योकि आपके लेख पढ़कर ही तो हमारा मार्ग प्रशस्त होगा क्योंकि हमने भी तो अभी अभी इस साहित्य जगत में प्रवेश किया है।

    आप युहीं लिखते रहे, आपकी आगे की यात्रा के लिए एक बार फिर से मंगल कामनाएं।

    धन्यवाद ...।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं मुकेश जी ,मेरी यात्रा के सहयात्री बनने के लिए दिल से आभार,सादर

      हटाएं
  14. यह समय सबको कुछ न कुछ सीख लेकर जाएगा, बहुत सुंदर यात्रा वृतांत सखी।

    जवाब देंहटाएं
  15. मेरे नए सफर पर आपका हार्दिक स्वागत हैं सखी

    जवाब देंहटाएं
  16. सार्थक पंक्तियां हैं आपकी कामिनी जी ।
    कामना करती हूं आप और आपके परिवार के साथ साथ सभी भारतवासी, पूरा विश्व इस युद्ध पर जल्दी विजय प्राप्त करें।
    आपके यात्रा संस्मरणों का इंतजार रहेगा ।
    सच कहा हर व्यक्ति के जीवन में कितनी ही ऐसी घटनाएं होती हैं जो संस्मरण बनजाती है ,पर उन्हें रोचकता से कलम में ढालना हर किसी के वश में नहीं होता।
    आपकी शानदार लेखनी से झरते मधु का रस्वादन करने को मैं सदा आतुर रहूंगी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद कुसुम जी ,मेरे नए ब्लॉग पर स्वागत हैं आपका ,आपकी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया पाकर बेहद ख़ुशी हुई ,कोशिश रहेगी कि आप सब के उम्मीदों पर खरी उतरु ,सादर नमन

      हटाएं

kaminisinha1971@gmail.com

"मुंबई की लोकल ट्रेन"

       "मुंबई की लोकल ट्रेन" इससे कौन परिचित नहीं है। सर्वे बताती है कि रोजाना  लगभग 75 लाख लोग इस ट्रेन से सफर करते हैं। तो मान ल...